अभी से ही उखड़ने लगा स्टेशन का टाइल्स
फोटो : 12 बांका 10 और 11 : उखड़ा हुआ टाइल्स व सही प्रकार से नहीं लगा टाइल्स. प्रतिनिधि, बांका सरकार ने यह घोषणा की थी कि रेलवे द्वारा यात्रियों को काफी सुविधा दी जायेगी. समय पर ट्रेन के आगमन से लेकर प्लेटफार्म को साफ, सुंदर और चकाचक किया जायेगा. प्लेट फार्म पर पेयजल की […]
फोटो : 12 बांका 10 और 11 : उखड़ा हुआ टाइल्स व सही प्रकार से नहीं लगा टाइल्स. प्रतिनिधि, बांका सरकार ने यह घोषणा की थी कि रेलवे द्वारा यात्रियों को काफी सुविधा दी जायेगी. समय पर ट्रेन के आगमन से लेकर प्लेटफार्म को साफ, सुंदर और चकाचक किया जायेगा. प्लेट फार्म पर पेयजल की सुविधा, शौचालय की सुविधा और यात्रियों को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. इससे इतर अगर बांका जंकशन की बात की जाये तो सब कुछ उलट दिख रहा है. निर्माण कार्य में अनियमितताप्लेटफॉर्म एक को सुंदर बनाने के लिए वहां शेड व टाइल्स लगाया जा रहा है, लेकिन अगर इसकी गुणवत्ता को देखा जाये तो यह कहीं से भी मानक पर नहीं उतर पा रहा है. टाइल्स को जोड़ने के लिए जो सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है वह काफी घटिया है. कई टाइल्स उखड़ चुके हैं. यात्रियों के पैसे से दबने के साथ ही टाइल्स उखड़ता जा रहा है साथ ही लोगों का कहना है कि सही टाइल्स भी नहीं लगाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री जय शंकर चौधरी ने आरोप लगाया है कि बांका में प्लेटफॉर्म निर्माण के नाम पर पैसे की लूट हो रही है. केंद्र सरकार के द्वारा निर्माण के लिए राशि तो मुहैया कर दी गयी है लेकिन रेलवे के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे जिसका नतीजा है कि यहां घटिया काम हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्लेटफॉर्म पर पेयजल के लिए लगे नल में टोटी नहीं है. इससे यात्रियों को पानी लेने में काफी असुविधा होती है.