भागलपुर के दवा व्यवसायी से रजौन में ढाइ लाख की लूट
प्रतिनिधि, रजौन थाना क्षेत्र के संझा गांव के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यवसायी आशीष सिंघानियां से ढाई लाख रुपये लूट लिये. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार भागलपुर के दवा व्यवसायी बांका से दवा के एवज में उधार पैसे की वसूली कर […]
प्रतिनिधि, रजौन थाना क्षेत्र के संझा गांव के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यवसायी आशीष सिंघानियां से ढाई लाख रुपये लूट लिये. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार भागलपुर के दवा व्यवसायी बांका से दवा के एवज में उधार पैसे की वसूली कर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधी ने उनको रूकने को कहा. दवा व्यवसायी के नहीं रूकने पर एक मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर गिरा दिया और उनसे ढाई लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद सभी अपराधी हथियार को लहराते हुए सुजाल कोरामा की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पीडि़त ने पुलिस को दी है. सूचना मिलते ही रजौन थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. मालूम हो कि भागलपुर हसडीहा मुख्य मार्ग खराब हो चुका है. जिस पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिस कारण उस मार्ग से बड़ी वाहन काफी धीमी गति से चलती है. साथ ही जिस स्थान पर पीडि़त द्वारा घटनास्थल बताया जा रहा है वह बीच गांव में है जिस कारण पुलिस इस मामले को संदेह की दृष्टि से देख रही है. हालांकि रजौन थानाध्यक्ष द्वारा जिले सहित जगदीशपुर, सन्हौला, नाथनगर सहित अन्य स्थानों की पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है. क्या कहते हैं एसपी घटना की सूचना मिली है. पुलिस को मौके पर भेजा गया है. हालांकि पीडि़त के द्वारा जो बयान दिया जा रहा है वह थोड़ा पेचीदा लग रहा है. फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉ सत्य प्रकाश, एसपी, बांका.