फेंकी मिली सरकारी दवा
फोटो : 14 बांका 10 व 11 : सड़कों पर फेंका हुआ दवा, बांका. एक ओर जहां चिकित्सा के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही की वजह से सरकारी दवा मरीजों तक नहीं पहुंची. मजलिशपुर बौंसी डेम रोड पथ पर भूरना बाजार के समीप पनीया बहियार के पास […]
फोटो : 14 बांका 10 व 11 : सड़कों पर फेंका हुआ दवा, बांका. एक ओर जहां चिकित्सा के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही की वजह से सरकारी दवा मरीजों तक नहीं पहुंची. मजलिशपुर बौंसी डेम रोड पथ पर भूरना बाजार के समीप पनीया बहियार के पास काफी संख्या में फेरो टेबलेट फेंका हुआ है. चिकित्सकों की मानें तो यह आयरन की दवा है जो गर्भवती महिला को दी जाती है. हालांकि इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका को बांटने के लिए यह दवा दी जाती है. महिलाएं को दवा बांटी नहीं गयी होगी. मामले की जांच करायी जायेगी.