अमरपुर में महाजाम से 18 घंटे तक कहराते रहे आम अवाम

फोटो: 14 बांका 6 : महाजाम में फंसे वाहन प्रतिनिधि, अमरपुर एक तरफ उमस भरी गरमी से लोग परेशान थे, तो दूसरी तरफ अमरपुर बाजार में सोमवार 12 बजे रात से मंगलवार की दोपहर तक एक जैसा जाम का नजारा रहा. इस महाजाम में स्कूली बच्चों को भी दो चार होना पड़ा. यहां तक कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:08 PM

फोटो: 14 बांका 6 : महाजाम में फंसे वाहन प्रतिनिधि, अमरपुर एक तरफ उमस भरी गरमी से लोग परेशान थे, तो दूसरी तरफ अमरपुर बाजार में सोमवार 12 बजे रात से मंगलवार की दोपहर तक एक जैसा जाम का नजारा रहा. इस महाजाम में स्कूली बच्चों को भी दो चार होना पड़ा. यहां तक कि पुलिस को इस जाम को छुड़ाने में 18 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान बाजार वासियों के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी समय लगा. जाम के कारण कई लोगों की ट्रेन छूट गयी व कई लोगों को टिकट वापस कराना पड़ा. जाम में फंसे मोटरसाइकिल चालकों को खेत होकर निकलने के लिए विवश होना पड़ रहा था. जाम में फंसे लोगों का कहना था कि अमरपुर में बाइपास की व्यवस्था नहीं होने के चलते आये दिन यहां पर आम लोगों को इस जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. इसलिए यहां पर सरकार के द्वारा जल्द एक बाइपास सड़क निर्माण की दिशा में पहल करने की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version