बढ़ चला बिहार कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किया जायेगा कार्यक्रमप्रतिनिधि, बांकासमाहरणालय सभागार में मंगलवार को बढ़ चला बिहार कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई. श्री कुमार ने सभी बीडीओ व सीओ सहित संबंधित पदाधिकारी को कार्यक्रम की सफलता के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रखंडों में वाहनों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:08 PM

विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किया जायेगा कार्यक्रमप्रतिनिधि, बांकासमाहरणालय सभागार में मंगलवार को बढ़ चला बिहार कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई. श्री कुमार ने सभी बीडीओ व सीओ सहित संबंधित पदाधिकारी को कार्यक्रम की सफलता के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रखंडों में वाहनों द्वारा ऑडियो व वीडियो माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाना है. 2015 तक बिहार के विकास में आमजनों के मंतव्य का संकलन किया जाना है. उन्होंने सभी बीडीओ को अपने स्तर से एक बैठक आयोजित कर संबंधित कर्मियों को चयनित स्थल पर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिये. वहीं सभी थानाध्यक्ष को प्रचार-प्रसार में लगे वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्देश दिये. पटना से आये सीटीजन एलाइंस के अभिषेक सिंह द्वारा बढ़ चला बिहार के निर्धारित कार्यक्रमों का पाठ उपस्थित पदाधिकारियों को पढ़ाया गया. उन्होंने कहा सरकार के द्वारा चलाये गये इस कार्यक्रम का विभिन्न प्रखंडों के चयनित स्थल पर चलाया जाना है. जीपीएस मुक्त वाहनों द्वारा जन संवाद स्थापित करना है. 15 जुलाई को प्रत्येक प्रखंड के लिए वाहन प्रचार हेतु रवाना किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पटना से ही डीपीओ राहुल कुमार व अमलेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस मौके पर एसडीओ अविनाश कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीटीओ, डीएलएओ, एडीपीआरओ दिलीप सरकार सहित संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version