आरटीपीएस काउंटर पर लगती है छात्र-छात्राओं की भीड़
बच्चे विद्यालय छोड़ कर जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के लिए कतार में होते हैं खड़े कभी-कभी मचती है अफरा-तफरी प्रतिनिधि, बांकासरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विद्यालयों में चलायी गयी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आरटीपीएस का चक्कर लगाने को छात्र-छात्रा मजबूर हैं. प्राप्त जानकारी के […]
बच्चे विद्यालय छोड़ कर जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के लिए कतार में होते हैं खड़े कभी-कभी मचती है अफरा-तफरी प्रतिनिधि, बांकासरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विद्यालयों में चलायी गयी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आरटीपीएस का चक्कर लगाने को छात्र-छात्रा मजबूर हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक के निर्देश पर सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया है. इसके लिए छात्र-छात्राएं प्रत्येक दिन आरटीपीएस काउंटर पर कतारबद्ध खड़े होते हैं. इस दौरान अक्सर अफरा-तफरी भी मचती रहती है. कई बच्चे गिरते भी है. विभाग की मानें तो सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को योजनाओं का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाना अति आवश्यक है. वार्षिक आय अगर डेढ़ लाख होगा तभी योजना का लाभ मिल सकेगा. क्या कहते हैं डीइओ इस संबंध में डीइओ अभय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जो निर्देश जारी किया गया है उसके अनुसार जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय में जमा करना अनिवार्य है. इसमें सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल है. बच्चों के परिजन भी प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य कर सकते हैं. विद्यालय छोड़ कर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र बनवाने को नहीं कहा गया है.