अब जयपुर क्षेत्र में होगी लाह की खेती
जयपुर. ओपी क्षेत्र के पांच गांवों को लाह की खेती के लिए चुना गया है. जानकारी हो कि बुधवार को रांची से आये ट्रेनर द्वारा क्षेत्र के किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि गरीब तबके के किसान इसकी खेती कर अपना जीवन खुशहाल बना सकते हैं. खेती की शुरुआत करने के […]
जयपुर. ओपी क्षेत्र के पांच गांवों को लाह की खेती के लिए चुना गया है. जानकारी हो कि बुधवार को रांची से आये ट्रेनर द्वारा क्षेत्र के किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि गरीब तबके के किसान इसकी खेती कर अपना जीवन खुशहाल बना सकते हैं. खेती की शुरुआत करने के लिए राम कृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम देवघर के अध्यक्ष स्वामी राधाकांतानंद की तरफ से सहयोग दिया जा रहा है. इनके अलावे अदरख व मडुआ की खेती करने की जानकारी दी गयी. क्षेत्र के सलैया, तेतरिया, कुसुमडीह, धरचप्पा व कुरूमटांड़ गांव को चुना गया. प्रशिक्षण में सभी गांवों के किसान मौजूद थे. वाहन चेकिंग जयपुर. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जगह बदल-बदल कर प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को झारखंड सीमा स्थित मोहनपुर हाट के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में ओपी अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सअनि आर एन सिंह व पुलिस बल के जवान मौजूद थे.