हाइवा दुर्घटनाग्रस्त, बड़ी दुर्घटना टली
फोटो 15 बांका 7 : दुर्घटनाग्रस्त हाइवा.पंजवारा. थाना क्षेत्र के कचमचिया कचहरी गांव के समीप एक हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना ग्रस्त हाइवा पलटने के क्रम में सड़क किनारे एक घर में घुसते-घुसते बचा. दुर्घटना से घबराये घर के सदस्य आनन-फानन में घर से बाहर भागे. माना जा रहा है कि ट्रक चालक सड़क पर […]
फोटो 15 बांका 7 : दुर्घटनाग्रस्त हाइवा.पंजवारा. थाना क्षेत्र के कचमचिया कचहरी गांव के समीप एक हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना ग्रस्त हाइवा पलटने के क्रम में सड़क किनारे एक घर में घुसते-घुसते बचा. दुर्घटना से घबराये घर के सदस्य आनन-फानन में घर से बाहर भागे. माना जा रहा है कि ट्रक चालक सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरे होने के कारण अनुमान लगाने में चुक गया और वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया.