्नरंगदारी की मांग करने के मामले में पटना पुलिस पहुंची पंजवारा

पंजवारा. पटना पुलिस मंगलवार को पाटलीपुत्र थाना में दर्ज एक मामले की जांच को लेकर पंजवारा पहुंची. थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि पटना पहुंचे जेएसआइ आरके तिवारी ने पंजवारा निवासी राजनंदन कुमार के बाबत जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक पटना के एक बड़े व्यवसायी से बीते दिनों एक नामी बदमाश ने रंगदारी के तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 10:07 PM

पंजवारा. पटना पुलिस मंगलवार को पाटलीपुत्र थाना में दर्ज एक मामले की जांच को लेकर पंजवारा पहुंची. थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि पटना पहुंचे जेएसआइ आरके तिवारी ने पंजवारा निवासी राजनंदन कुमार के बाबत जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक पटना के एक बड़े व्यवसायी से बीते दिनों एक नामी बदमाश ने रंगदारी के तौर पर मोटी रकम की मांग की थी. पुलिसिया जांच में जिस फोन नंबर से रंगदारी मांगने की बात की गयी थी. दरअसल वो राजनंदन कुमार के नाम से सिम लिया गया था. पटना से जांच के सिलसिले में आई जेएसआइ ने बताया की पटना के एक कुख्यात अपराधी दुर्गेश शर्मा और जीतू उपाध्याय राजनंदन कुमार के नाम से लिये गये सीम से रंगदारी की मांग किया करता था. पुलिस पूछताछ के लिये राजनंदन कुमार को पटना अपने साथ लेकर गयी है.

Next Article

Exit mobile version