मालडीह व पकरिया ने जीता मैंच
फोटो : 15 बांका 18 : पुरस्कार देते अतिथि.प्रतिनिधि, बांका आस्था फाउंडेशन द्वारा शंभुगंज प्रखंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मुकाबला खेला गया. इसमें पहला मुकाबला कसबा बी बनाम मालडीह के बीच खेला गया. इसमें मालडीह के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 12 ओवर के […]
फोटो : 15 बांका 18 : पुरस्कार देते अतिथि.प्रतिनिधि, बांका आस्था फाउंडेशन द्वारा शंभुगंज प्रखंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मुकाबला खेला गया. इसमें पहला मुकाबला कसबा बी बनाम मालडीह के बीच खेला गया. इसमें मालडीह के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 12 ओवर के निर्धारित मैच में आठ विकेट पर 89 रन बनाये. इसमें विक्रम ने शानदार 28 रन की पारी खेली. कसबा की ओर से शमरेश ने तीन विकेट चटकाये. जवाब में उतरी कसबा की टीम ने 11 ओवर में सभी विकेट खोते हुए मात्र 55 रन ही बना सकी. मालडीह की ओर से अंकज अनकोड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाये. कसबा की तरफ से सहाय ने 20 रन बनाया. अंकज अनकोड़ा को मैन ऑफ द मैच दिया गया. वहीं दूसरा मैच पकरिया बनाम गुलनीकुशाहा के बीच खेला गया. इसमें पकरिया के टीम ने निर्धारित 12 ओवर में तीन विकेट खोकर 148 रन बनाये. जिसमें राहुल ने 15 बॉल में 55 रन बनाये. जबकि गुलनी कुशहा की ओर से चीकू ने 2 विकेट चटकाये. जवाब में उतरी गुलनी कुशहा की टीम 11 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन ही बना पायी. शिवम ने 57 रन की पानी खेली जबकि पकरिया की ओर से निलेश ने शानदार 5 विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच राहुल को दिया गया.