अपने वादों से मुकर रहा केंद्र
बांका: बुधवार को कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ समाहरणालय के समीप धरना दिया. धरना में मोदी सरकार के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली गयी और मोदी विरोधी नारे लगाये गये. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. वहीं […]
बांका: बुधवार को कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ समाहरणालय के समीप धरना दिया. धरना में मोदी सरकार के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली गयी और मोदी विरोधी नारे लगाये गये. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश यादव ने कहा कि मोदी ने लोगों को दिग्भ्रमित कर वोट तो ले लिया लेकिन अब अपने वादों से मुकर रहे हैं. मौके पर प्रदेश सचिव आशुतोष कुमार सिंह, सेंट्रल को-ऑपरेटिव के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, मो अब्दुल जब्बार अंसारी, महेश्वरी यादव, उमेश कुमार वर्मा, महेश कुमार मिश्र, सुनयना झा, रामाशंकर रवि, रेखा सोरेन, मनीष घोष, सुबोध कुमार मिश्र, अजय सिंह, अजय चक्रवर्ती, सच्चिदानंद साह, विनय कापरी सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.