बौंसी. बौंसी थाना में रह रहे पुलिस कर्मियों के रहने के लिए एक कमरे का बैरक बना हुआ है. इसमें एक दर्जन जवान किसी तरह से रहते हैं. कमरे में एक भी पंखा नहीं है. इससे उमस भरी गरमी में काफी परेशानी हो रही है. साठ के दशक में बना यह कमरा काफी जर्जर हो चुका है.
भूकंप की वजह से इसमें कई जगह दरारें आ गयी हैं, जिसके चलते हमेशा बरसात का पानी टपकता रहता है और इतना ही नहीं इसका छत का प्लास्टर टूट कर जवानों पर गिरता रहता है. इससे वे चैन से पूरी रात सो भी नहीं पाते हैं. दूसरी समस्या भोजन बनाने का कमरा नहीं होने का है. उसी कमरे में जहां वो लोग सोते हैं उसमें खाना भी बनाया जाता है. इससे काफी असुविधा होती है.
रात भर जवान जब ड्यूटी कर सुबह बैरक में आते हैं तो उस वक्त उन्हें काफी परेशानी होती है. बिल्डिंग में घास फूस उग गया है जिससे सांप बिच्छु भी निकलते रहते हैं. इतने बड़े थाना में एक अदद भवन जवानों के रहने के लिए नहीं है ऐसे में जवान जाएं तो जाएं कहां. पुलिस कर्मियों ने बताया कि हमलोग का तो हमेशा तबादला होता रहता है ऐसे में किससे शिकायत करें अगर एक भवन बना दिया जाता तो काफी आराम मिलता. उल्लेखनीय है कि थाना परिसर में काफी जगह खाली है अगर पुलिस विभाग इसमें एक भवन बैरक का निर्माण करा दे तो जवान स्फुर्ति के साथ अपना काम कर सकेंगे.