पर्यटन मंत्री के पिता का निधन
बौंसी. सूबे के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी के पिता डॉ इकबाल अंसारी (85) का निधन टाटा के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की सुबह में हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भरती थे. मरहूम इकबाल साहब शिक्षाविद थे और टाटा के करीम सिटी कॉलेज से प्राध्यापक […]
बौंसी. सूबे के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी के पिता डॉ इकबाल अंसारी (85) का निधन टाटा के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की सुबह में हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भरती थे. मरहूम इकबाल साहब शिक्षाविद थे और टाटा के करीम सिटी कॉलेज से प्राध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी शिक्षा दीक्षा बांका के अलावे टीएनबी कॉलेज भागलपुर से दर्शन शास्त्र में स्नातक एवं स्नातकोत्तर तक की डिग्री हासिल की थी. उनके निधन पर काफी लोगों ने अस्पताल पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किया. उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव धोरैया के चलना में शनिवार को दफनाया जायेगा. वे अपने पीछे पत्नी दो बेटे जावेद इकबाल एवं शाहिद इकबाल अंसारी, दो पोता एवं दो पोती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन पर बौंसी के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष दीप नारायण यादव, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, अनिल मिश्रा, मनीष अग्रवाल, अमित यादव, जदयू के द्वारिका मिश्रा, बाबूराम बासकी सहित अन्य लोग शामिल हैं.