बैंक में कार्यरत गृह रक्षक की मौत
बांका. शहर स्थित एसबीआइ बैंक में गार्ड के पद पर कार्यरत एक गृहरक्षक की मौत शनिवार की सुबह इलाज के दौरान हो गयी. टाउन थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत के पोखरिया गांव निवासी हरि शंकर एसबीआइ बैंक में गार्ड के पद पर कार्यरत था. शनिवार को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया जिससे स्थानीय कर्मी […]
बांका. शहर स्थित एसबीआइ बैंक में गार्ड के पद पर कार्यरत एक गृहरक्षक की मौत शनिवार की सुबह इलाज के दौरान हो गयी. टाउन थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत के पोखरिया गांव निवासी हरि शंकर एसबीआइ बैंक में गार्ड के पद पर कार्यरत था. शनिवार को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया जिससे स्थानीय कर्मी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया. परिजन इलाज के लिए भागलपुर ले जाने लगे इसी दौरान रास्ते में गृह रक्षक की मौत हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पुलिस बल ने सदर अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.