अपहरण के बाद अमित राज की करायी गयी शादी विशनपुर गांव से किया गया बरामद शंभुगंज. मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बहादुर नगर के अरविंद चौधरी के पुत्र अमित राज जो ग्रामीण बैंक महेशधुर में पीओ के पद पर कार्यरत है, उसे शुक्रवार की संध्या खगडि़या जिला के गौगरी जमालपुर से शुक्रवार की संध्या अपहरण कर लिया गया था.
इसकी सूचना खगडि़ा पुलिस के द्वारा बांका पुलिस अधीक्षक को दी गयी और एसपी ने इसकी सूचना शंभुगंज थाने को दी. अपहृत के मोबाइल लोकेशन शंभुगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में मिल रहा था. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने उक्त गांव पहुंच कर अपहृत अमित राज को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अमित राज की शादी विशनपुर गांव के विपिन सिंह की पुत्री के साथ तय हुई थी. शादी तय होने के बाद अमित राज की नौकरी ग्रामीण बैंक के पीओ पद पर हो गया, लेकिन नौकरी लगने के बाद अमित राज के परिवार द्वारा शादी करने से मना दिया.जबकि लड़की के पिता विपिन सिंह द्वारा दहेज के नाम पर कुछ पैसा भी अमित राज के परिवार को दिया गया था.
अमित राज लड़की से मोबाइल के जरिये प्रतिदिन बातचीत भी करता था. लड़की के पिता विपिन सिंह ने दहेज के नाम पर मांगे गये रकम देने में समर्थ नहीं होने के कारण अमित राज को लाकर अपनी लड़की से शादी करा दी. अमित ने बताया कि शुक्रवार की शाम बैंक में काम करने के बाद जब घर लौटने के लिए गौगरी जमालपुर आकर ऑटो पकड़ रहे थे कि अचानक एक बोलेरो मेरे पास आकर रुकी और चार पांच आदमी ने उतर कर मुझे बोलेरो पर बैठा लिया और मोबाइल छीन लिया. उसके बाद विशनपुर गांव लाकर जबरदस्ती शादी करा दी.