भतीजे ने की गला दबा कर चाचा की हत्या
प्रतिनिधि, रजौन एक भतीजे ने मामूली विवाद को लेकर अपने चाचा की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना रजौन थाना क्षेत्र के बलथारा गांव की है. इस घटना में करीब 55 बर्षीय सुबीत हरिजन नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की प्राथमिकी रजौन थाना में दर्ज की गयी है. सूत्रों के अनुसार सुबीत […]
प्रतिनिधि, रजौन एक भतीजे ने मामूली विवाद को लेकर अपने चाचा की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना रजौन थाना क्षेत्र के बलथारा गांव की है. इस घटना में करीब 55 बर्षीय सुबीत हरिजन नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की प्राथमिकी रजौन थाना में दर्ज की गयी है. सूत्रों के अनुसार सुबीत हरिजन व कैलाश हरिजन के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. सुबीत ने कैलाश हरिजन को कृषि कार्य के लिए अपना कुदाल दिया था. जब सुबीत कुदाल मांगने गया तो कैलाश के पुत्र चंद्रशेखर हरिजन ने कुदाल देने के नाम पर यह कह दिया कि कुदाल उसने गांव में किसी और को दे दिया है. बस इतना कहने पर कहा सुनी होने लगी और मारपीट शुरू हो गयी. घरवालों का आरोप है कि मारपीट के दौरान चंद्रशेखर ने उसकी गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. रजौन पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी.