जिला परिषद जमीन पर लगने लगा हाट
फोटो 20 बीएएन 61 : नये हाट में समान खरीदते ग्राहक. प्रतिनिधि, चांदन सूइया ओपी परिसर में ईद को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में ग्रामीणों द्वारा हाट को दूसरे जगह पर ले जाने की मांग की गयी थी. इस पर ओपीध्यक्ष उमाशंकर कामत के प्रस्ताव पर अंचलाधिकारी कौशल किशोर ने अपनी सहमति दे […]
फोटो 20 बीएएन 61 : नये हाट में समान खरीदते ग्राहक. प्रतिनिधि, चांदन सूइया ओपी परिसर में ईद को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में ग्रामीणों द्वारा हाट को दूसरे जगह पर ले जाने की मांग की गयी थी. इस पर ओपीध्यक्ष उमाशंकर कामत के प्रस्ताव पर अंचलाधिकारी कौशल किशोर ने अपनी सहमति दे दी है. इसके बाद से अब जिला परिषद की जमीन पर सूइया हाट लगने लगा है. जहां सब्जी, मसाला आदि खरीदने हेतु गांव और बाजार से काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. सूइया बाजार के जिप सदस्य मीठन यादव, मुखिया रामजी दास उर्फ ब्रह्मानंद, जमाल उद्दीन, गणेश यादव, गणेश चंद्र पांडेय, अनिल भगत, रंजीत भगत आदि ने सूइया हाट को जिला परिषद की जमीन पर ही स्थायी रूप से रखने की मांग जिला पदाधिकारी से की है. ताकि बजरंगबली चौक पर जाम की स्थिति नहीं बने और लोगों को सहूलियत हो.