आकर्षण का केंद्र बना डिजनीलैंड मेला

फोटो 20 बांका 12 : मेले की तसवीर शाम से 10 बजे रात तक लगती है लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, बांका शहर के विजयनगर नगर में न्यू डिजनीलैंड एवं मीना बाजार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हर दिन शाम से ही मेला स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 10:06 PM

फोटो 20 बांका 12 : मेले की तसवीर शाम से 10 बजे रात तक लगती है लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, बांका शहर के विजयनगर नगर में न्यू डिजनीलैंड एवं मीना बाजार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हर दिन शाम से ही मेला स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. इस स्थान पर चार वर्षों से डिजनीलैंड व मीना बाजार लगाया जाता है. लेकिन इस बार मेले का स्वरूप ही कुछ अलग है. मेला प्रबंधक श्री ठाकुर एवं दानी झा ने बताया कि मेले में तारामाची, ब्रेक डांस, झूला, नाव झूला, पटरी पर दौड़ती रेल सहित अन्य कई झूला लगाया गया है. वहीं मीना बाजार भी लगाया गया है. जिसमें कई आधुनिक श्रंृगार सहित कई तरह के खिलौने आदि से दुकानों को सजाया गया है. कई ऐसी चीजे भी है जो बाजार में आसानी से लोगों को नहीं मिलती है. मेले में पहुंचे लोग इसकी जम कर खरीदारी कर रहे हैं दुकानों पर महिलाओं की लंबी भीड़ लग रही है. उन्होंने बताया कि मेले की तैयारी एक महीना पूर्व से किया जा रहा था. इसके बाद आयोजन किया गया है. तैयारी इस कदर की गयी है कि आम आवाम को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करनी पड़े प्रशासन की मदद नहीं मिलने से थोड़ी परेशानी हो रही है. 27 जुलाई तक प्रशासन द्वारा मेला आयोजित करने की स्वीकृति मिली है समय समाप्त होते ही अन्य जिले में इसका आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version