माता के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़
फोटो 21 बांका 1 : शीतला मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ -धूमधाम से मनायी गयी गांवाली पूजाप्रतिनिधि, बांकानगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 ग्राम सैजपुर में मंगलवार को गांवाली पूजा धूमधाम से मनायी गयी. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोंल्लास के साथ शीतला स्थान, काली स्थान व विषहरी स्थान में पूजा अर्चना […]
फोटो 21 बांका 1 : शीतला मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ -धूमधाम से मनायी गयी गांवाली पूजाप्रतिनिधि, बांकानगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 ग्राम सैजपुर में मंगलवार को गांवाली पूजा धूमधाम से मनायी गयी. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोंल्लास के साथ शीतला स्थान, काली स्थान व विषहरी स्थान में पूजा अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही. इस गांव में गांवाली पूजा कई वर्षों से मनायी जा रही है. माता के दरबार में महिलाओं की गीत और कीर्तन मंडली द्वारा गाये गये भजन को सुनने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. पूजा समिति द्वारा ग्रामीणों से चंदा इकट्ठा कर पूजा की जाती है. गांवाली पूजा हर वर्ष आषाढ़ माह में मंगलवार को मनायी जाती है. पूजा को सफल बनाने में पटेल कामती, मनोज बगबै, नकुल कापरी, श्यामसुंदर मंडल, गोकुल बगबै, मुकुंद कामती सहित ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा.