नीतीश ने बिहार को गर्त में धकेला : मंडल
फोटो 22 बांका 10 : बैठक में उपस्थित विधायक राम नारायण मंडल व अन्य. प्रतिनिधि, बाराहाट किसी भी क्षेत्र की सुख समृद्धि मूल रुप से तीन चीजों पर आधारित होती है. इसमें सड़क बिजली और स्वच्छ पेय जल मुख्य है. आज राज्य की जनता खास कर इन तीन चीजों के लिये त्राहिमाम कर रही है. […]
फोटो 22 बांका 10 : बैठक में उपस्थित विधायक राम नारायण मंडल व अन्य. प्रतिनिधि, बाराहाट किसी भी क्षेत्र की सुख समृद्धि मूल रुप से तीन चीजों पर आधारित होती है. इसमें सड़क बिजली और स्वच्छ पेय जल मुख्य है. आज राज्य की जनता खास कर इन तीन चीजों के लिये त्राहिमाम कर रही है. कहां तो नीतीश कुमार ने जनता को राज्य के किसी कोने से राजधानी पहुंचने के लिये दो घंटे का सपना दिखाया था, लेकिन आज हालात इतने बदतर हो गये हैं कि लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिये घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. क्षेत्र में बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. यहां बजली आती कम और जाती ज्यादा है. गरमी का मौसम बीत गया, लेकिन विभाग के द्वारा ना तो चापाकल ठीक कराया और ना ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की ओर कोई ध्यान दिया गया. उक्त बातें बांका विधायक राम नारायण मंडल ने बुधवार को बाराहाट बाजार स्थित उद्योग मंच के प्रदेश मंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान लोगों से कही. उन्होंने चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओं से केंद्र प्रायोजित योजना के बारे में गांव-गांव पहुंच कर स्थानीय लोगों के बीच जानकारी देने की अपील की. बैठक के क्रम में पार्टी के बूथ कमेटी की समीक्षा की गयी. मौके पर उपेंद्र मंडल, अजय दास, गौतम प्रजापति, महेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, बम शंकर साह,अनुज मिश्रा, निरोज झा, सुभाष साह, दीपक मंडल, अमरकांत जायसवाल, अविनाश सिंह, परशुराम पंडित, मिथिलेश सिंह, रघुनाथ चौधरी, पूरण मंडल, महेश राय सहित दर्जनों कई अन्य मौजूद थे.