सड़क दुर्घटना में दो जख्मी, भरती
बांका: थाना क्षेत्र के अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग समुखिया मोड़ के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार शहर के बिजली कार्यालय शीतला स्थान बगल निवासी दिनेश मंडल के पुत्र दीपक कुमार जो मकुदमा से गाड़ी ठीक कर अपने बाइक से बांका शास्त्री चौक के समीप अपने गैरेज लौट रहा […]
बांका: थाना क्षेत्र के अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग समुखिया मोड़ के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार शहर के बिजली कार्यालय शीतला स्थान बगल निवासी दिनेश मंडल के पुत्र दीपक कुमार जो मकुदमा से गाड़ी ठीक कर अपने बाइक से बांका शास्त्री चौक के समीप अपने गैरेज लौट रहा था. इसी दौरान बांका की ओर से तेज रफ्तार में जा रही एक मोटर साइकिल चालक ने धक्का मार दिया. जिससे मिस्त्री दीपक कुमार जख्मी हो गये.
इधर धक्का मारने वाला बाइक चालक भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने घायल को देख कर इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआइ गणोश झा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वहीं शहर के पीबीएस कॉलेज के समीप शुक्रवार की देर शाम सड़क के किनारे एक घायल व्यक्ति को देख कर स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जांच की. इस संबंध में एसआइ गणोश झा ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे जहां आप के लोगों ने बताया कि एक बाइक चालक ने धक्का मार की भाग निकला. वहीं घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया है व्यक्ति का पहचान नहीं हो पायी है. अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मालूम हो कि अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग में चपरी खादी भंडार के समीप ऑटो की ठोकर से बाइक चालक मो रुस्तम जख्मी हो गया. जख्मी बाइक चालक भागलपुर का बताया जाता है. जख्मी का इलाज स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा किया गया.