एटीएम के भरोसे न रहें
विभाग उदासीन : शहर में है 18 एटीएम, पर गार्ड नहीं शहर की एटीएम की बात करें तो यहां 18 एटीएम अलग-अलग बैंक द्वारा लगाये गये हैं, लेकिन कुछ ही एटीएम है, जो 24 घंटे तो नहीं पर काम अवश्य दे सकने में सक्षम है. हां इनकी सुरक्षा भगवान भरोसे जरूर है. अभी हाल में […]
विभाग उदासीन : शहर में है 18 एटीएम, पर गार्ड नहीं
शहर की एटीएम की बात करें तो यहां 18 एटीएम अलग-अलग बैंक द्वारा लगाये गये हैं, लेकिन कुछ ही एटीएम है, जो 24 घंटे तो नहीं पर काम अवश्य दे सकने में सक्षम है. हां इनकी सुरक्षा भगवान भरोसे जरूर है.
अभी हाल में ही टाउन हॉल के समीप स्थित यूनाइटेड बैंक एटीएम सेंटर में से एक अजनबी ने चुटिया निवासी खाताधारी को ठगी का शिकार बना कर हजारों का चूना लगाया था. पर आज भी केंद्र पर सेवा जस की तस है. वहीं पिछले कई दिनों से एटीएम की सेवा बाधित रहने की पाठकों के द्वारा मिली शिकायत के बाद शनिवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर के बाजार व चौक-चौराहों पर स्थित एटीएम केंद्र की सुरक्षा व ग्राहक सेवा केंद्र को करीब से जानने का प्रयास किया.
बांका : मुख्यालय स्थित विभिन्न तरह के कार्यालय व मार्केट का काम को लेकर प्रतिदिन जिले भर से हजारों लोग तरह-तरह अपने घरेलू कार्य को आते है. यहां कई एटीएम का चक्कर लगाने के बाद पैसे की निकासी हो पाती है. पिछले कई दिनों से शहर स्थित विभिन्न बैंकों द्वारा लगाये गये एटीएम का कुछ इस तरह का हाल है. शहर के डोकानिया पंप परिसर में लगे दो एटीएम मशीन में एक ही मशीन काम कर रहा था. स्टेट बैंक मेन ब्रांच के बगल में लगे दो एटीएम मशीन में एक ही मशीन से 1000 व 500 सौ की नोट निकल रहा था.
डोकानिया मार्केट से जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा लगाया गया एटीएम का लिंक फेल था. डोकानिया मार्केट स्थित यूको बैंक के एटीएम पर उपभोक्ता खड़े थे लेकिन काम नही कर रहा था. चंद्रशेखर सिंह नगर भवन कार्यालय के बगल में तीन बैंक के द्वारा एक ही जगह पर अलग-अलग एटीएम केंद्र लगाया गया है. जहां यूनाइटेड बैंक के द्वारा लगाये गये एटीएम व ओरियेंटल बैंक के एटीएम में ग्राहकों को पैसा नहीं मिल पा रहा था. वहीं एडीबी के एटीएम से पैसे की निकासी हो रही थी.
लगाना पड़ता है चक्कर : गांधी चौक के समीप एसबीआइ के एटीएम ने रूक-रूक कर काम कर रहा था. टाउन थाना के पीछे यूनियन बैंक के नीचे लगे एटीएम बंद पड़ा हुआ था. कटोरिया बस पड़ाव के बगल में मुख्य मार्ग के किनारे लगे एसबीआइ का एटीएम सही तरह से काम कर रहा था.
बगल स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से सिर्फ परचा ही दे रहा था. वहीं पंजाब नेशनल बैंक के बगल में लगे दो अलग-अलग बैंकों के एटीएम में एक ही मशीन काम कर रहा था. सेंट्रल बैंक के नीचे लगा एटीएम सुबह से दोपहर तक सिर्फ परचा ही दे रहा था.
नया टोला एसएस बालिका उच्च विद्यालय मोड़ के समीप लगे दो आई डी बी आई बैंक का एटीएम काम कर था. बगल में लगे सिंडिकेट बैंक का एटीएम में ताला लगा हुआ था. समाहरणालय जाने वाली सड़क के किनारे लगे यूको बैंक का एटीएम में कई महीनों से ताला लगा हुआ है.
एचडीएफसी बैंक के सामने लगे एटीएम में दूसरे बैंकों का कार्ड काम ही नहीं कर रहा था. इससे लोग शहर के कई एटीएम का चक्कर लगाते रहे. इसके बाद ही कुछ एटीएम मशीन के काम करने से लोगों को राहत मिला. इधर सुरक्षा गार्ड की बात करें तो 18 एटीएम में मात्र तीन से चार ही एटीएम केंद्र पर सुरक्षा गार्ड उपलब्ध रहते हैं.