दुकानदारों पर धारा 107
बेलहर :जिलेबिया मोड़ में पुराने, नये कांवरिया पथ को लेकर विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां की समस्या व पुराने पथ पर कांवरिया को चलाने की मांग को लेकर, आमरण अनशन करते देख एसडीओ के निर्देश पर बेलहर थाना में दोनों पक्षों के 20 लोगों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के […]
बेलहर :जिलेबिया मोड़ में पुराने, नये कांवरिया पथ को लेकर विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां की समस्या व पुराने पथ पर कांवरिया को चलाने की मांग को लेकर, आमरण अनशन करते देख एसडीओ के निर्देश पर बेलहर थाना में दोनों पक्षों के 20 लोगों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्यवाही की गयी.
कांवरियों पर दबाव नहीं देना हुआ था तय : सोमवार को सीओ व बीडीओ को एक आवेदन देकर पुराने पथ के धर्मशाला मालिक व दुकानदारों द्वारा पुराने पथ पर कांवरिया को चलाने की मांग करके आमरण अनशन पर बैठ गये. आमरण अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि पुराने पथ के दुकानदारों द्वारा नि:शुल्क सेवा व इस पथ पर अनेकों प्रकार के सुविधा उपलब्ध है तथा इस पथ की दूरी कम है. हालांकि इस समस्या को लेकर दो बार पदाधिकारियों व दोनों पथों के दुकानदारों द्वारा शांति से मेला संपन्न कराने के लिए कांवरिया पर किसी प्रकार का दबाव नहीं देने तथा स्वेच्छा से कांवरिया को चलने देने की बात तय हुई थी, लेकिन जब कांवरिया नये पथ से चलने लगे तब पुराने पथ के दुकानदारों द्वारा समझौते के विरुद्ध मांग को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा है.