हादसे में जख्मी को भागलपुर किया रेफर
अमरपुर : थाना क्षेत्र के गंगापुर गढ़ैल गांव में एक व्यक्ति को शौच के एक स्र्कोपियो ने धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के टुनी मंडल सड़क के किनारे शौच कर रहे थे. इसी बीच तेज गति से एक स्र्कोपियो आया और धक्का मार दिया. इसमें वह बूरी तरह से […]
अमरपुर : थाना क्षेत्र के गंगापुर गढ़ैल गांव में एक व्यक्ति को शौच के एक स्र्कोपियो ने धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के टुनी मंडल सड़क के किनारे शौच कर रहे थे.
इसी बीच तेज गति से एक स्र्कोपियो आया और धक्का मार दिया. इसमें वह बूरी तरह से घायल हो गया. लोगों ने जख्मी को रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया. जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के भागलपुर रेफर कर दिया.
दुर्घटना में बाइक चालक जख्मी : अमरपुर – शाहकुंड मुख्य मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय के समीप सोमवार की संध्या एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के मो. फयाज अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे.
इसी दौरान प्रखंड कार्यालय के समीप मवेशी को बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गये. जिसमें चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी उपचार किया जा रहा था.