अंधेरे में पाहाड़ों से यात्र कर रहे कांवरिये
बांका:जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड क्षेत्रों में आये दिन बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं.मालूम हो विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला को लेकर प्रत्येक वर्ष बिजली करीब 20 से 22 घंटे तक लोगों को मिलती थी. लेकिन, इस साल की बात करे तो लोगों को सावन मास में भी सही तरह से बिजली […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
August 19, 2015 2:31 AM
बांका:जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड क्षेत्रों में आये दिन बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं.मालूम हो विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला को लेकर प्रत्येक वर्ष बिजली करीब 20 से 22 घंटे तक लोगों को मिलती थी. लेकिन, इस साल की बात करे तो लोगों को सावन मास में भी सही तरह से बिजली नहीं मिल पा रही है. यहीं नहीं कांवरिया पथ पर भी यही रवैया देखने को मिलता है.
इससे अंधेरे में कांवरिया अपनी यात्र जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों से गुजर कर बाबा नगरी तक पहुंच रहे हैं. चार-पांच माह की बात करे तो लोगों को करीब 14 से 16 घंटा ही बिजली की आपूर्ति मिल पा रही हैं.
वो भी दिन रात आंख-मिचौनी कर खेल जारी रहता हैं. बांका ग्रीड को श्रवणी मेला को लेकर पांच मेगा वाट ज्यादा बिजली आपूर्ति मिल रही है. जिससे जिला मुख्यालय सहित कांवरिया पथ पर पूरी तरह रोशनी से चक्का चक रहे.
इधर बिजली विभाग के पदाधिकारी रखाव के नाम पर बिजली आपूर्ति को बंद कर रहे है. इस बात को लेकर उपभोक्ताओं आक्रोश व चर्चा हो रही है कि अगर रखरखाव का कार्य दिन में होती है तो रात में बिजली गायब कोई हो रही है.
कहते हैं बिजली विभाग के पदाधिकारी : इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ सुभाष कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित कई प्रखंड क्षेत्रों में रखरखाव का कार्य चल रही है. जिसे लेकर बिजली आपूर्ति कम हो पा रही है कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति सही तरह से मिल पायेगी.
कांवरिया पथ पर गंदगी
बेलहर . श्रवणी मेला के अब 18 दिन बितने जा रहे हैं. इस पर पूरी कांवरिया पथ के दोनों किनारे गंदगी का अंबार लगने लगा है व अब दरुगध फैलने लगी है. इससे कांवरिया श्रद्धालु को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि इस गंदगी व दरुगध से कांवरिया श्रद्धालु बीमार पड़ रहे हैं. कांवरिया पथ पर लगे होटल दुकानदारों द्वारा अवशिष्ट पदार्थो को पास में ही फैंकने से गंदगी व दरुगध ज्यादा हो रहा है. वहीं कांवरिया के खुले में शौच करने से भी गंदगी हो रही है जिससे कांवरिया में डायरिया होने का प्रकोप बढ़ सकता है. बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि मेला में लगे सभी स्वास्थ्य केंद्रों को बीएससी व गैमेक्सीन पाउडर के छिड़काव का निर्देश दिया गया है.
कांवरिया पथ में खुलेआम बेचा जा रहा गांजा
बेलहर . श्रवणी मेला कांवरिया पथ पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है. प्रशासन देख कर भी मौन धारण किये हुए है. जिलेबिया मोड़ बाई पास पुल में युवक द्वारा खुलेआम गांजा एवं अन्य नशीले सामग्री की बिक्री किया जा रहा है. इतना ही नहीं कांवरिया पथ के सभी गुंगटी में गुटका, गांजा व भांग के पाउच धड़ल्ले से बिक रहा है. मेला प्रारंभ होने के समय इन नशीले पदार्थो के बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा इन चीजों पर मौन धारण कर लिया गया है.