अंगिका अकादमी के अध्यक्ष बने डॉ लखन
रजौन: बिहार अंगिका अकादमी के प्रथम अध्यक्ष पद पर डॉ लखन लाल सिंह आरोही को मनोनीत किये जाने पर मंगलवार को स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक में श्री आरोही को बधाई दी गई. बैठक में श्री आरोही के व्यक्तित्व व कृतित्व […]
रजौन: बिहार अंगिका अकादमी के प्रथम अध्यक्ष पद पर डॉ लखन लाल सिंह आरोही को मनोनीत किये जाने पर मंगलवार को स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बैठक हुई.
बैठक में श्री आरोही को बधाई दी गई. बैठक में श्री आरोही के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य ने कहा कि अंगिका अकादमी के अध्यक्ष पद पर एक सुयोग्य शिक्षाविद का चयन कर अंगिका भाषा के उत्थान में सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
प्रो नवीन निकुंज पे कहा कि श्री आरोही हिंदी व अंगिका के बीच एक सेतू का काम करेंगे. डा प्रताप नारायण सिंह प्रो. जयकुमार राणा, जीवन प्रसाद सिंह, डा रामसेवक सिंह आदि ने भी उनकी प्रशंसा की. इस दौरान श्यामसुंदर भंडारी, कैलाश प्रसाद सिंह, प्रो सुनील चौधरी, संजय कुमार, अशोक प्रसाद सिंह, प्रो अल्तमश हुसैन, प्रो नित्यानंद पांडेय आदि ने बधाई दी है.