बाराहाट:बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के मंत्रणा का दौर इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में युद्ध स्तर पर जारी है.
खास कर केंद्र में एनडीए गंठबंधन की सरकार के मंत्री एवं नेता इसके लिए अलग से योजना बनाने में मशगूल हैं. हाल के दिनों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से चुनावी रैली करनी शुरू कर दी है.
उससे राज्य में गंठबंधन में शामिल पार्टियों के कार्यकर्ता की खुशी दो गुनी हो गयी है. इसी क्रम में एक सितंबर को भागलपुर में प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी व उसके सहयोगी दल रैली की सफलता को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते.
इसके लिये स्थानीय नेताओं के साथ पार्टी के कई वरीय नेताओं के बैठक का दौर जारी है. मंगलवार को बांका विधायक रामनारयण मंडल ने बाराहाट अतिथि शाला में आयोजित बैठक के क्रम में कार्यकर्ताओं का रैली सफलता के लिये कई निर्देश दिये. प्रखंड के कोने कोने से आये सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री मंडल ने रैली की सफलता के लिये सभी कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर कर काम करने की अपील की.
उन्होंने पार्टी से जुड़े लोगों से गांव गांव पहुंच कर हर घर से एक व्यक्ति को रैली में हिस्सा लेने के लिये प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं को रैली के दिन उपयुक्त वाहन उपलब्ध कराने की भी बात दोहरायी.