प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के साथ किया मजाक
बांका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के लिए पैकेज की घोषणा पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अमरपुर विधान सभा के राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया था. जिस पर सूबे की जनता ने समर्थन किया था. अब चुनाव के समय विशेष राज्य के […]
बांका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के लिए पैकेज की घोषणा पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अमरपुर विधान सभा के राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया था.
जिस पर सूबे की जनता ने समर्थन किया था. अब चुनाव के समय विशेष राज्य के दर्जा पर यू-टर्न लेकर पैकेज की घोषणा कर दी. राशि किस मद में कितनी दी जायेगी यह स्पष्ट नहीं किया गया है.
वन रैंक वन पेंशन के लिए 8 हजार करोड़ की जरूरत है. जब इसकी याद दिलाने सैनिक जंतर मंतर पर जमा हुए तो पुलिसिया बल से उसे हटाया गया. मुबंई में शिवसेना ने बिहारवासियों के साथ जो व्यवहार किया है उसका भय दिखने लगा है. इसका खुलासा धीरे धीरे होने लगा. वहीं महागंठबंधन का 30 अगस्त को पटना में होने वाली रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए लोगों को इसमें शरीक होने का आह्वान किया गया.