विभाग की खामोशी से लुट रहे कांवरिये

प्रतिनिधि, धोरैया नीतीश कुमार ने गांव-गांव में शराब की दुकान खोल कर बिहार को डोलता बिहार बना दिया़ भूकंप होने पर जहां लोग हिलने लगते हैं, वहीं बिहार में शाम होने पर नौजवान डोलने लगते हैं बडे भाई के साथ मिल कर छोटे भाई ने बिहार में अराजकता का माहौल कायम कर दिया़ शिक्षा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 2:51 AM

प्रतिनिधि, धोरैया

नीतीश कुमार ने गांव-गांव में शराब की दुकान खोल कर बिहार को डोलता बिहार बना दिया़ भूकंप होने पर जहां लोग हिलने लगते हैं,
वहीं बिहार में शाम होने पर नौजवान डोलने लगते हैं बडे भाई के साथ मिल कर छोटे भाई ने बिहार में अराजकता का माहौल कायम कर दिया़ शिक्षा व सड़कों की स्थिति बदतर हो गयी़ जनता अब बदलाव के मूड में है़ ये बातें बुधवार को प्रखंड कार्यालय मैदान में रालोसपा के सम्मेलन व मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मानव संसाधन राज्य मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कु शवाहा ने कही़
नीतीश सत्ता के नशे में चूर
जदयू के पूर्व सांसद व धोरैया से तीन बार विधायक रह चूके भूदेव चौधरी के रालोसपा में शामिल होने को लेकर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश सत्ता के नशे में चूर हो गय़े लालू की गोद में जा बैठने वाले नीतीश ने बिहार को बदतर हालत में पहुंचा दिया़
रोजगार के आभाव में नौजवानों का पलायन जारी रहा़ शिक्षा की स्थिति चौपट हो गयी़ जार्ज के नेतृत्व में बने समता पार्टी का ही प्रतिरूप रालोसपा है़ स्वाभिमान व सम्मान की खातिर जदयू छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा़ सभा को संबोधित करते हुये जहानाबाद के सांसद सह प्रदेश रालोसपा अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि भूदेव चौधरी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को एक मजबूती मिली है़ नीतीश ने सत्ता सुख पाने के लिये सारी हदें पार कर दी़ जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी़
वहीं जदयू छोड़ रालोसपा में आये पूर्व सांसद भूदेव चौधरी ने कहा कि जदयू में कर्मठ कार्यकर्ताओं के लिये अब कोई जगह नहीं है़ ऐसे में उन्होंने रालोसपा का दामन थामने का फैसला लिया़ समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने की़ सभा को अभियान समिति के अध्यक्ष विज्ञान स्वरूप सिंह, महासचिव डा़ विद्यानंद राम, संगठन सचिव चितरंजन शर्मा, रविप्रकाश सिंह, जुल्फकार अली, पप्पू सिंह, राजकुमार सिंह,
अभिषेक वर्मा ने भी संबोधित किया़ समारोह में जदयू जिला उपाध्यक्ष उमाषंकर सिंह, सांसद प्रतिनिधि राखाल सिंह, शमशाद आलम, मो़ नसीर सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने रालोसपा की सदस्यता ग्रहण की़ इसके पूर्व आगंतुक नेताओं का स्वागत माल्र्यापण कर किया गया़

Next Article

Exit mobile version