रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचें पटना
बांका : महागंठबंधन की बैठक के दौरान राजद कार्यकर्ता ने कहा कि आगामी 30 मई को पटना में होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे इसका गंठबंधन में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ता को ध्यान देने की जरूरत है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने की जबकि संचालन जद […]
बांका : महागंठबंधन की बैठक के दौरान राजद कार्यकर्ता ने कहा कि आगामी 30 मई को पटना में होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे इसका गंठबंधन में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ता को ध्यान देने की जरूरत है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने की जबकि संचालन जद यू के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल ने की. बैठक में बेलहर विधायक गिरिधारी यादव, धोरैया विधायक मनीष कुमार,
राजद के पूर्व विधायक रामदेव यादव उपस्थित थे. बैठक में सभी विधायक ने संयुक्त रूप से स्वाभिमान रैली की तैयारी पर चर्चा की. साथ ही यह भी तय किया गया कि पूर्व की भांति इस बार भी यह जिला अग्रणी भूमिका निभायेगा. बैठक के दौरान यह चर्चा हुई की भाजपा व उसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो नीतीश कुमार के चेहरे को आगे रखकर चुनाव में जाना चाहते है उनको बिहार में एक भी सीट नहीं मिलेगा.