रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचें पटना

बांका : महागंठबंधन की बैठक के दौरान राजद कार्यकर्ता ने कहा कि आगामी 30 मई को पटना में होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे इसका गंठबंधन में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ता को ध्यान देने की जरूरत है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने की जबकि संचालन जद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 2:53 AM

बांका : महागंठबंधन की बैठक के दौरान राजद कार्यकर्ता ने कहा कि आगामी 30 मई को पटना में होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे इसका गंठबंधन में शामिल सभी दलों के कार्यकर्ता को ध्यान देने की जरूरत है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने की जबकि संचालन जद यू के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल ने की. बैठक में बेलहर विधायक गिरिधारी यादव, धोरैया विधायक मनीष कुमार,

राजद के पूर्व विधायक रामदेव यादव उपस्थित थे. बैठक में सभी विधायक ने संयुक्त रूप से स्वाभिमान रैली की तैयारी पर चर्चा की. साथ ही यह भी तय किया गया कि पूर्व की भांति इस बार भी यह जिला अग्रणी भूमिका निभायेगा. बैठक के दौरान यह चर्चा हुई की भाजपा व उसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो नीतीश कुमार के चेहरे को आगे रखकर चुनाव में जाना चाहते है उनको बिहार में एक भी सीट नहीं मिलेगा.

आरा में प्रधानमंत्री के द्वारा जो घोषणा की गयी जिसमें अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के लिए 20 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की गयी वह सिर्फ जुमलेबाजी है जिसको बिहार की जनता बखूखी जानती है. बैठक में मुख्य रुप से अनिरुद्ध यादव, मो अवूल हासिम, मो इकबाल हुसैन अंसारी, जय प्रकाश मोदी, अरुण राय, राजीव रंजन, इकराम, मंसूर आलम, अबदुल जब्बार, उच्चेश्वर सिंह, रितेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version