सड़क संपर्क टूटा व बिजली व्यवस्था ठप
पंजवारा : क्षेत्र में लगातार रुक रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण पंजवारा व आसपास के क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो गया है. क्षेत्र से गुजरने वाली चीर व सुखनियां नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी होने से निचले इलाके में बसे गांव में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है. […]
पंजवारा : क्षेत्र में लगातार रुक रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण पंजवारा व आसपास के क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो गया है. क्षेत्र से गुजरने वाली चीर व सुखनियां नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी होने से निचले इलाके में बसे गांव में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है.
बीते एक माह से सड़क मार्ग की बदहाली ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. इतना कुछ होने के बावजूद बीते 72 घंटे से पंजवारा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. कुल मिला कर पंजवारा बाजार एक टापू में तब्दील होकर रह गया है. इससे लोगों में रोष है.
बांका के क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मंडल को स्थानीय लोगों ने गुरुवार को उस वक्त रोक लिया, जब वह क्षेत्रीय दौरा पर पंजवारा पहुंचे थे.
स्थानीय लोगों ने विधायक से सड़क को दुरुस्त करवाने के लिए पहल की अपील की. इस पर विधायक ने बाराहाट पंजवारा सड़क के एनएच के जिम्मे चले जाने के कारण इसके सुधार में अपनी असमर्थता जाहिर की. लेकिन अपने स्तर से उन्होंने विभाग के अधिकारियों से बात कर सड़क मरम्मत के लिए आग्रह किया. माना जा रहा है कि विभाग के अधिकारी ने उन्हें एक दो दिन का वक्त मांगा है. इस दौरान सड़क मरम्मत शुरू किये जाने की उम्मीद है.