संपर्क टूटने से परेशानी
गोड्डा बाराहाट मुख्य मार्ग इन दिनों बिल्कुल बंद हो गया है. पंजवारा मुख्य बाजार के बीचों-बीच सड़क के गड्ढे में कई दिनों से जगह-जगह ट्रक के फंसे होने से वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है. गोड्डा से भागलपुर जाने के लिए यात्रियों को झारखंड बॉर्डर पर ही अपने वाहन को छोड़ कर […]
गोड्डा बाराहाट मुख्य मार्ग इन दिनों बिल्कुल बंद हो गया है. पंजवारा मुख्य बाजार के बीचों-बीच सड़क के गड्ढे में कई दिनों से जगह-जगह ट्रक के फंसे होने से वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है.
गोड्डा से भागलपुर जाने के लिए यात्रियों को झारखंड बॉर्डर पर ही अपने वाहन को छोड़ कर पैदल दो किलो मीटर मार्च करना होता है. बाद में पंजवारा बाजार के बाद बैदाचक गांव के समीप दूसरे वाहन से लोग अपने गंतव्य की ओर जा पा रहे हैं.