अन्य राज्यों को जोड़ने में परसबन्नी पुल विफल
अमरपुर : जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाले अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. मालूम हो कि जिले का परसबन्नी पुल पिछले एक वर्ष बन रहा है, इसके लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया है लेकिन बारिश होने के चलते पानी के अधिक […]
अमरपुर : जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाले अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. मालूम हो कि जिले का परसबन्नी पुल पिछले एक वर्ष बन रहा है,
इसके लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया है लेकिन बारिश होने के चलते पानी के अधिक बहाव से डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे रोज वाहन का फंसना आम हो गया है. जिसके चलते इस मुख्य मार्ग से भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. लेकिन विभाग के लोगों ने आनन-फानन में सेंट्रिंग लगे पुल पर ही सभी वाहनों के प्रवेश की अनुमति दे डाली,
लेकिन पुल के संवेदक ने पुल के दोनों तरफ काम पूरा नहीं होने के चलते बड़ी गाड़ियां भी पुल पर फंसने लगी. इस मामले की नजाकत को भांपते हुए अधिकारी शनिवार की सुबह हरकत में आकर मामले को सुलझा लिया. साथ ही पुल पर सिर्फ छोटी गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति दी. जबकि डायभर्सन में एक र्छी लदा ट्रक धंस जाने से इस मार्ग पर चलने वाले सभी को आज परेशानी से दो चार होना पड़ा. इस महाजाम को लेकर अमरपुर पुलिस को लगभग सात घंटे तक की कड़ी मशक्कत के बाद यात्री वाहनों को जाम से छुटकारा दिया गया है. साथ ही भारी वाहनों को तो पूर्णरूपेण पुल पर से पार होने पर पाबंदी लगा दी गयी है.
इसके लिए वहां पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही पुल को चालू करने के लिए वहां पर अधिकारी के द्वारा मेटेरियल भी गिराने का काम किया जा रहा है. इसके अलावे भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्णरूप से रोक लगा दी गयी है. इसके चलते अन्य राज्यों में जाने वाले वाहन को इस सड़क की दशा व प्रशासन की लापरवाही के चलते गाड़ी खड़ा रखने के लिए विवश होना पड़ रहा है.