कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
कटोरिया : कटोरिया- देवघर सड़क मार्ग स्थित कटोरिया बाजार से महज हजार फीट की दूरी पर मुख्य मार्ग की स्थिति जर्जर और भयावह हो गयी है. मुख्य मार्ग पर बनी अनगिणत बनी गढ्ढे से वाहन लेकर गुजरना जोखिम भरा हो गया. जिसमें कभी भी हिचकोले खाकर भारी वाहन पलटी मार सकती है और इसमें एक […]
कटोरिया : कटोरिया- देवघर सड़क मार्ग स्थित कटोरिया बाजार से महज हजार फीट की दूरी पर मुख्य मार्ग की स्थिति जर्जर और भयावह हो गयी है. मुख्य मार्ग पर बनी अनगिणत बनी गढ्ढे से वाहन लेकर गुजरना जोखिम भरा हो गया.
जिसमें कभी भी हिचकोले खाकर भारी वाहन पलटी मार सकती है और इसमें एक बड़ी हादसा का गवाह कटोरिया बन सकता है. दोनों तरफ से आने वाली छोटी-बड़ी वाहन चालक पहले दो मिनट रूककर वहां पार करने के लिए हिम्मत बनाते है उसके बाद उक्त रास्ते को पार करते है. इस कारण उक्त स्थल के दोनों और हर वक्त जाम सा नजारा बना रहता है.
गढ्ढे में तब्दील इस पथ को कोई भी देखने वाला नहीं है. जबकि इस मार्ग में श्रवणी मेला को लेकर दिन-रात वाहनों का चलना जारी रहता है. सबसे अहम बात तो यह है कि इस पथ पर जिला प्रशासन की गाड़ियां हर दिन रैंगती है. जिसपर बड़े- बड़े ओहदे वाले पदाधिकारी वाहन पर बैठे रहते है. ऐसा नहीं है कि उनकी नजर इस भयावह सड़क पर नहीं जाती है.
वे लोग हर दिन इस नजारों को देखकर चुपके से निकल जाते है. वही स्थिति जनप्रतिनिधियों का भी है. इस पथ पर आये दिन सांसद विधायक अथवा विभिन्न पार्टीयों से जुड़े नेताओं का आना जाना लगा रहता है. लेकिन इस बदहाली से निजाद दिलाने की दिशा में चर्चा तक नहीं की जा रही है. फिलहाल इस पथ पर कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है. जिसका जिम्मेवार स्थानीय प्रसाशन से लेकर जिला प्रसाशन होगी.