बांका. बांका लोकसभा का चुनाव शुक्रवार को छह विधान सभा के कुल 1903 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. हालांकि इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया था. जिसे देर शाम में छोड़ दिया गया. चुनाव संपन्न होने के साथ ही चुनाव लड़ रहे 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी. अब 4 जून को चुनाव परिणाम के बाद ही जीत-हार का फैसला होगा. चुनाव में कुल 54.61 प्रतिशत मतदान दर्ज की गयी. जबकि विगत 2019 लोस चुनाव में 58.60 प्रतिशत मतदान हुआ था. तुलनात्मक दृष्टि से देखें तो 2019 के मुकाबले इस बार 3.99 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है. कुल मतदाता 18 लाख 49 हजार 121 में 10 लाख 8 हजार 10 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिसमें 5 लाख 10 हजार 911 महिला मतदाताओं एवं 4 लाख 97 हजार 98 पुरुष मतदाताओं ने वोट किया. यानी एक बार फिर महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया. वोट प्रतिशत देखे तो कुल 54.61 प्रतिशत में महिला की हिस्सेदारी 58.63 प्रतिशत तो पुरुषों की हिस्सेदारी 50.96 प्रतिशत रही है. खास यह भी कि जिले का 43 डिग्री पारा रहने के बावजूद भी नक्सल प्रभावित बेलहर व कटोरिया सहित सभी विधान सभा में लोगों ने जमकर वोटिंग की. उधर चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी चाक चौबंद व्यवस्था मौजूद थी. सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. पूरे चुनाव के दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हालांकि दो जगहों पर वोट बहिष्कार का मामला सामने आया. जहां कम वोट पड़े. मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को वज्रगृह में जमा कराया गया है. चुनाव में मुख्य मुकाबला जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद गिरिधारी यादव व राजद प्रत्याशी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण के बीच है. इसके अतिरिक्त मैदान में नरेश कुमार प्रियदर्शी, कवींद्र पंडित, उत्तम कुमार सिंह, अमृत तांती, जय प्रकाश यादव, गणेश कुमार कुशवाहा, उमांकांत यादव, नरेश यादव हैं. ज्ञात हो कि मतदान सुबह सात बजे से छह बजे तक चला. कटोरिया और बेलहर विधानसभा के 248 बूथों पर शाम 4 बजे तक ही मतदान हुआ. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अंशुल कुमार व एसपी डा. सत्यप्रकाश ने शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिलेवासियों के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है