डेंगू से बचाव के लिए हुई फॉगिंग
रजौन : प्रखंड मुख्यालय के गांवों में भी डेंगू के मरीज आने की की सूचना है. इससे विभाग की नींद उड़ गयी है. जानकारी के अनुसार दिल्ली सहित अन्य जगहों पर रहने वाले यहां के लोग वापस अपने घर आये है, जिसकी जानकारी विभाग को हो चुकी है. इसके बाद विभाग उनके गांवों में फॉगिंग […]
रजौन : प्रखंड मुख्यालय के गांवों में भी डेंगू के मरीज आने की की सूचना है. इससे विभाग की नींद उड़ गयी है. जानकारी के अनुसार दिल्ली सहित अन्य जगहों पर रहने वाले यहां के लोग वापस अपने घर आये है,
जिसकी जानकारी विभाग को हो चुकी है. इसके बाद विभाग उनके गांवों में फॉगिंग कराने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रखंड के रजौन, नवादा बाजार, पीपराडीह आदि गांवों में डेंगू के एक-एक मरीज मिलने की सूचना है. स्वास्थ्य प्रबंधक संजय सिंह के अनुसार नवादा बाजार में फॉगिंग मशीन से फॉगिंग की गयी है.