मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक
बांका : जिला प्रशासन के द्वारा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को भी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर पीबीएस कॉलेज के छात्र- छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता को रैली निकाली गयी. इस दौरान दर्जनों छात्र- छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया. […]
बांका : जिला प्रशासन के द्वारा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
गुरुवार को भी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर पीबीएस कॉलेज के छात्र- छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता को रैली निकाली गयी.
इस दौरान दर्जनों छात्र- छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर छात्रा कृष्णा कुमारी ने कहा कि वोट देना आपका अधिकार है. इस अधिकार के उपयोग करने के बाद ही आप एक स्वच्छ और विकसित समाज का निर्माण कर सकते है.
क्योंकि विकसित समाज के निर्माण के लिए अच्छे जनप्रतिनिधि की आवश्यकता होती है. और आप अच्छे जनप्रतिनिधि को वोट के माध्यम से ही चून सकते है. छात्राओं ने लोगों को खास कर महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव के दिन सभी कार्य को छोड़ कर अपने अपना मतदान करें.
इस मौके पर कृष्णा कुमारी, अनुप कुमार, समरेश कुमार, पवन कुमार, शिवानी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थी.बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के बाल विकास परियोजना के द्वारा गुरुवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गयी.
आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक से चार तक के पोषक क्षेत्र में सेविका व सहायिकाओं मतदाताओं को 12 अक्तूबर के दिन सभी काम छोड़ कर पहले मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर पर्यवेक्षिका तरन्नुम आरा, सेविका, इंदिरा देवी, माधुरी देवी, मीरा देवी आदि उपस्थित थे.