वाहनों के दबाव से कहीं पुलिया न तोड़ दे दम
बौंसी : पिछले चार दिनों से बौंसी -हंसडीहा मार्ग पर लगातार जाम लग रहा है. इससे झारखंड से आने वाले यात्रियों को भागलपुर जाने में आठ से दस घंटे लग लगा जाता है. दूसरी ओर ट्रक चालकों की हालत तो और भी खराब है. कई चालकों ने बताया कि एक दिन में मुश्किल से पांच […]
बौंसी : पिछले चार दिनों से बौंसी -हंसडीहा मार्ग पर लगातार जाम लग रहा है. इससे झारखंड से आने वाले यात्रियों को भागलपुर जाने में आठ से दस घंटे लग लगा जाता है.
दूसरी ओर ट्रक चालकों की हालत तो और भी खराब है. कई चालकों ने बताया कि एक दिन में मुश्किल से पांच से दस किमी ही चल पाते हैं. मालूम हो कि इस मुख्य मार्ग में झारखंड सीमा भलजोर से भागलपुर तक सड़कों पर गड्ढे बन जाने से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है.
वहीं वाहनों के अत्यधिक दबाव से डहुआ स्थित पुलिया, सुखनियां पुल और गुरिया पंप स्थित पुल भी लगातार कमजोर होता जा रहा है. कहीं ऐसा न हो कि चुनाव के वक्त यह पुलिया अपना दम तोड़ दे. इसकी वजह से जिला प्रशासन को इन इलाकों में चुनाव कराना मुश्किल हो सकता है. पिछले दिनों विभाग द्वारा 48 लाख की राशि खर्च कर मार्ग को मोटरेबुल बनाने का प्रयास किया गया था, लेकिन विभागीय अनदेखी की वजह से वह राशि पानी में बर्बाद हो गयी और मार्ग जस का तस रह गया.