इस गड्ढे से आये दिन होती है दुर्घटनाएं

बांका : शहर के गांधी चौक के समीप मुख्य मार्ग पर पिछले कई माह से जानलेवा गड्ढा बना हुआ है, लेकिन आज तक इस गड्ढे की मरम्मत कार्य के लिए संबंधित विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. मालूम हो कि यह गड्ढा शहर के उस स्थान पर है जहां प्रतिदिन वरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 3:35 AM

बांका : शहर के गांधी चौक के समीप मुख्य मार्ग पर पिछले कई माह से जानलेवा गड्ढा बना हुआ है, लेकिन आज तक इस गड्ढे की मरम्मत कार्य के लिए संबंधित विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.

मालूम हो कि यह गड्ढा शहर के उस स्थान पर है जहां प्रतिदिन वरीय पदाधिकारी से लेकर अन्य पदाधिकारी की छोटी व बड़ी वाहन से गड्ढे होते हुए गुजरते हैं. फिर भी इस ओर किसी पदाधिकारी की नजर नहीं जा पायी है. यही नहीं इस स्थान पर पूर्व में कई बार दुर्घटना हो चुकी है.

बावजूद इसकी इस ओर किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारियों की नजर नहीं गया है. अगर समय रहते हुए इस गड्ढे की मरम्मत नहीं की गयी तो बड़ी घटना हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version