10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को मूर्ख बना रहे हैं नरेंद्र मोदी : नीतीश सीएम ने की चुनावी सभा

बेलहर : प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झामा मैदान में बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम निवेदन करने आये हैं कि महागंठबंधन के सभी प्रत्याशी को एक बार अपना मत देकर विजय बनायें. वहीं विरोधी गंठबंधन भाजपा पर बरसते हुए कहा कि भाजपा एवं उसके […]

बेलहर : प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झामा मैदान में बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम निवेदन करने आये हैं कि महागंठबंधन के सभी प्रत्याशी को एक बार अपना मत देकर विजय बनायें.

वहीं विरोधी गंठबंधन भाजपा पर बरसते हुए कहा कि भाजपा एवं उसके सहयोगी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर जो काफी हंगामा हुआ है इससे भाजपा की छवि साफ हो गयी है.

उनके आरा के सांसद ने ही खुद कहा कि पार्टी कार्यकर्ता के जगह आपराधिक छवि के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. यह वही आरा है जहां पार्टी के सबसे बड़े नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज के रूप में एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये बोली लगा कर दिया था.

जिसको हमने खुलाशा कर दिया. इसमें 1 लाख आठ हजार करोड़ पहले का है. केवल झांसे में रखा जा रहा है. उन्होंने डीएनए वाले मुद्दे को लेकर पटना में स्वाभिमान रैली पर हम बिहारी अपने सच और देश भक्त अपने स्वाभिमान का परिचय दे चुके हैं. हम महागंठबंधन के सभी पार्टी एक ही विचारधारा के लोग हैं जो मिल कर बिहार को आगे बढ़ाने के प्रयास में लगे हैं. भाजपा द्वारा लोक सभा चुनाव में जनता को झांसे में लेकर कि काला धन लायेंगे.

सभी के खाते में 15-15 लाख दे देंगे, लेकिन उनके द्वारा बोला वाक्य कितना सच यह आप जानते हैं. 16 माह बीत गया किसी को कुछ मिला अब वे लोग बोलते हैं कि यह चुनावी जुमला था. पीएम लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. हमारा काम है सभी का विकास करना न कि चंद घरानों, व पुंजीपतियों का. इंसान की तरक्की से ही समाज एवं सूबे की तरक्की संभव है. सबको साथ लेकर चलने का काम किया है.

भाजपा के लोगों का कहना है कि वह परिवर्तन करेंगे क्या परिवर्तन करेंगे हमने लड़कियों को घर से बाहर निकाल कर स्कूल, कॉलेजों तक भेजा है. उसे पुन: घर में बिठायेंगे ये लोग.
उन्होंने भाजपा के द्वारा लगाये जा रहे आरोप कि महागंठबंधन के द्वारा जंगलराज पुन: आयेगा यह केवल झांसा देने वाली बात है. क्योंकि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत आंकड़े के अनुसार दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छतिसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र सबसे अधिक अपराध का ग्राफ है.
बिहार इस मामले में 22 स्थान पर है तो आप ही बताये कहां है जंगल राज बिहार में या भाजपा के शासित प्रदेश मध्य प्रदेश, हरियाणा, छतीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र या दिल्ली में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें