संग्रामपुर : चिलचिलाती धूप की परवाह किये बगैर प्रखंड, अंचल, कृषि, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के कर्मियों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने को लेकर साइकिल रैली निकाली गयी.
रैली को अंचलाधिकारी राजाराम केसरी ने हरी झंडी दिखा कर प्रखंड परिसर से रवाना किया. रैली में शामिल कर्मियों ने संग्रामपुर बाजार, रानी प्रभावती उच्च विद्यालय मार्ग एवं चंदनियां मोड़ तक परिभ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया. कर्मियों ने हाथों में तख्तियां से लिखा हुआ बैनर थामे हुए थे.
” प्रजातंत्र का अचूक हथियार, वोट डालो चुनो सरकार ”, ” जो बांटे दारू और नोट, उसे न देंगे कभी हम वोट, ” जात पर न धर्म पर, बटन दबाओ कर्म पर ” नारे लगा रहे थे. रैली में बीडीओ प्रीतम आनंद, कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवनंदन तांती, अनिल कुमार निराला आिद मौजूद थे.