नरेंद्र मोदी को करेंगे तड़ीपार : लालू प्रसाद

मुंगेर/बांका/रजौन/धोरैया : नरेंद्र मोदी नफरत फैलाने के लिए घूम रहे हैं. वे आरएसएस का मुखौटा हैं. इस चुनाव में नरेंद्र मोदी को तड़ीपार कर दिया जायेगा. आपके यहां नमो आ रहे है उनके झांसे में मत आना. पिछला चुनाव याद है ना, सब के खाते में 15 लाख रुपये भेजने का बात की थी. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 2:23 AM
मुंगेर/बांका/रजौन/धोरैया : नरेंद्र मोदी नफरत फैलाने के लिए घूम रहे हैं. वे आरएसएस का मुखौटा हैं. इस चुनाव में नरेंद्र मोदी को तड़ीपार कर दिया जायेगा. आपके यहां नमो आ रहे है उनके झांसे में मत आना.
पिछला चुनाव याद है ना, सब के खाते में 15 लाख रुपये भेजने का बात की थी. वह कुछ नहीं देगा सिर्फ जुमलेबाजी करेगा. नरेंद्र मोदी लगातार विदेश के दौरे पर हैं. उनको देश के लोगों की कोई चिंता नहीं है. नीतीश कुमार ने राज्य का पूरा विकास किया है. अमित शाह नरभक्षी है.
वह लगातार क्षेत्र में विरोधाभास कर रहे हैं. इनके झांसे में मत आइये.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंगेर से राजद प्रत्याशी विजय कुमार विजय के समर्थन में गुरुवार को चरवाहा मैदान प्रांगण में, बांका के वीर कुंवर सिंह मैदान में जफरूल होदा, बेलहर विधानसभा के फुल्लीडुमर मैदान में गिरिधारी यादव तथा रजौन के एमआरएस मैदान में मनीष कुमार के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच हो रहा है. जिसमें राक्षसी सेना का नेतृत्व कर रहा है नरेंद्र मोदी.
हमने गरीबों, पिछड़ों के मुंह में आवाज दी तो कहता है कि लालू का जंगल राज. हम जात नहीं जमात की राजनीति करते हैं. आज महंगाई चरम पर है तो दूसरी ओर भाजपा के काला धन वापसी युवक-युवतियों को रोजगार की घोषणा पूरी तरह जुमलेबाजी साबित हुआ है. सभा को राजद के वरीय नेता सह सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने भी संबोधित किया.
मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, जदयू जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version