बिजली तार दे रहे मौत को आमंत्रण
शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के हरवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर के पास लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से तिलडीहा गांव में जाने वाले 440 वोल्ट का बिजली तार कई जगह बांस पर मौत का झूला बन कर लटक रहा है. इस पर न तो विभाग की नजर है, न ही स्थानीय प्रशासन की. मालूम हो कि यहां पूर्वी […]
शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के हरवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर के पास लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से तिलडीहा गांव में जाने वाले 440 वोल्ट का बिजली तार कई जगह बांस पर मौत का झूला बन कर लटक रहा है.
इस पर न तो विभाग की नजर है, न ही स्थानीय प्रशासन की.
मालूम हो कि यहां पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा दुर्गा मेला का आयोजन होता है. इसमें नवरात्रा के पहली पूजा से लेकर विजयी दशमी तक मंदिर परिसर अब आस-पास के एक किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रहती है.
स्थानीय तेलडीहा गांव के विश्वनाथ झा, पंडित उदय कांत झा, पंडित इंद्रशेखर झा, वकील कमल किशोर झा,
उमेशानंद झा आदि ने बताया कि इसकी सूचना कई बार संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया गया. बावजूद बांस पर झूल रही इस जर्जर बिजली तार को बदलने या मरम्मत को लेकर विभाग आज तक लापरवाह बना है.
ऐसे में यहां किसी भी दिन थोड़ी सी असावधानी के कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता विपिन कुमार से जानकारी लिये तो इन्होंने बताया कि क्षेत्र बांका जिला में पड़ता है, लेकिन बिजली विभाग का क्षेत्र तारापुर, सबडीविजन के अंतर्गत आता है. यहां के लोग अपना बिजली का बिल तारापुर में ही जमा करते है फिर भी स्थानीय विभाग के कर्मी से पता लगा लेते हैं.