हम दोनों भाई एक हो गये तो भाजपा का पेट दुखने लगा
कालाधन लाने की बात हो गयी हवा-हवाई
बच्चों को डी-कैंपस से सीधे मंच पर बुलाया
बांका/रजौन/ फुल्लीडुमर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को जिले में तीन जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित किया.
उन्होंने सबसे पहले रजौन के एमआरएस स्कूल के मैदान में सभा को संबोधित किया. उसके बाद बांका के वीर कुंवर सिंह मैदान में और फिर फुल्लीडुमर के प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में सभा को संबोधित किया.
सभी जगहों पर उन्होंने वहां के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम दोनों भाई (नीतीश व लालू) एक हो गए हैं, तो भाजपा का पेट दुखने लगा है.
अब कोई माई का लाल हमें सरकार बनाने से रोक नहीं सकता है. उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरे रहते किसी कि क्या मजाल की आरक्षण व्यवस्था खत्म कर दे. अपने पुराने मजाकिया अंदाज में उपस्थित भीड़ को आते ही खूब हंसाया. उन्होंने बच्चों को डी-कैंपस से सीधे मंच पर ही बुला लिया और रोकने वाले पुलिस बल को भी डांट पिलायी. पूरे भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा.
उन्होंने कहा कि लोगों को झांसे में लेकर वोट ले लिया, लेकिन क्या एक भी वादा पूरा किया. कालाधन लाने की बात हवा-हवाई हो गयी. अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि महागंठबंधन के चुनाव में तो हम नीतीश को दूल्हा बना दिये हैं, लेकिन भाजपा गठंबंधन में तो केहू दूल्हे नहीं है, त ई कौनो बारात हुआ का. सभा को सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, धोरैया के महागंठबंधन से जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार ने भी संबोधित किया.