बिहार में अहंकारी सरकार कहीं पैकेज भी ना लौटा दे : मोदी
बिहार ने अब तक अलगाववाद, जातिवाद, वंशवाद, फासीवाद, पूंजीवाद व अहंकारवाद देखा, इस बार विकासवाद को वोट दो अजीत बांका : चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांका में आयोजित सभा में लोगों से एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. भीड़ की तरफ इशारा करते […]
बिहार ने अब तक अलगाववाद, जातिवाद, वंशवाद, फासीवाद, पूंजीवाद व अहंकारवाद देखा, इस बार विकासवाद को वोट दो
अजीत
बांका : चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांका में आयोजित सभा में लोगों से एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस बार बिहार दो-दो दिवाली मनायेगा. एक बार चुनाव परिणाम के दिन और दूसरा दिवाली के दिन. पीएम ने इशारे ही इशारे में लालू-नीतीश व कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा.
पीएम ने कहा कि बिहार ने सामंतवाद, पूंजीवाद, फासीवाद के साथ-साथ वंशवाद भी झेला है. अब विकासवाद को वोट कीजिये. हमारी सारी समस्याओं का समाधान विकास से ही है. हमने बिहार के विकास के लिए लिए केंद्र का खजाना खोल दिया है. दिल्ली सरकार कोई एहसान नहीं कर रही है. इस पैसे पर बिहार का हक है. जिसे आज तक नहीं दिया जाता था. वह देने का सौभाग्य मुझे मिला है.
नीतीश पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि हमने बिहार के विकास के लिए कुल 1.65 हजार करोड़ दिये. अब कहते हैं कि पैसा मिलेगा या नहीं. मुझे तो चिंता इस बात की है कि कहीं पैसा आया तो यह कह कर नहीं लौटा दें कि मुझे पैसे नहीं चाहिये. अरे, ये मोदी का नहीं बिहार के हक का पैसा है.
बिहारवासी दो दीवाली मनायेंगे
प्रधानमंत्री ने उपस्थित भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसा विराट जन सागर इस बात का परिचय दे रहा है कि बिहारवासी इस बार दो दिवाली मनायेंगे. एक चुनाव परिणाम के दिन और फिर दिवाली के दिन. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि बहुत वर्षों के बाद बांका में किसी प्रधानमंत्री का आना हुआ है. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे बांका की धरती पर आने का अवसर मिला. चुनाव घोषित होने के बाद यह मेरी पहली सभा है. मुझे तो यहां रेला ही रेला नजर आ रहा है.
पीएम ने कहा कि बापू के जन्मदिन पर उन्हें बांका आने का अवसर मिला है. बापू ने बिहार से ही आंदोलन की शुरुआत की थी. चंपारण के सत्याग्रह ने आजादी के आंदोलन में एक नयी मिसाल कायम की. आज महात्मा गांधी की जयंती पर बिहार से एक ही चीज मांगने आया हूं.
अगर इस देश को आगे बढ़ाना है तो बिहार को आगे बढ़ाना होगा. बिहार के आगे बढ़े बिना, हिंदुस्तान कभी आगे नहीं बढ़ सकता है. भारत को आगे बढ़ाने की लिए हमारी सबसे पहली जिम्मेवारी है बिहार को आगे बढ़ाना. बिहार का विकास हो, नौजवानों को रोजगार मिले, किसानों के कल्याण के लिए नीतियां बने. इस सबको लेकर बिहार की जनता के पास कुछ मांगने आया हूं. हमने बहुत कुछ झेल लिया है.
आज नयी कोशिश करनी है. बिहार ने सामंतवाद, पूजीवाद, फासीवाद भी झेला है. बिहार ने वंशवाद भी झेला है. सब कुछ भूल कर एक बार आप विकासवाद को वोट कीजिये. हमारी सारी समस्याओं का समाधान विकास में है. आज रोज ट्रेनें भर-भर कर नौजवानों को हिन्दुस्तान के दूसरे कोने में जाना पड़ रहा है. इसे बदलना है.
पैकेज देकर केंद्र ने कोई अहसान नहीं किया
पीएम ने कहा कि चुनाव के पूर्व कुल एक लाख 65 हजार करोड़ बिहार को बदलने के लिए दिया. विकास के लिए पूंजी लगती है. आज दिल्ली की सरकार ने बिहार के लिए अपनी तिजोरी खोल कर रख दी है.
ये दिल्ली सरकार कोई अहसान नहीं कर रही है. इस पर बिहार का हक है और जो आज तक नहीं दिया जाता था. वह देने का सौभाग्य आपने मुझे दिया. आपने मुझे जो काम दिया है, उसे एक सिपाही की तरह पूरा कर रहा हूं.
बैलेट पर भरोसा करें नौजवान
पीएम ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटेने की भी अपील की. मोदी ने कहा कि आज बापू का जन्मदिन है. इस इलाके में माओवाद, नक्सलवाद ने अपना परिचय दिया है. मैं भटके नौजवानों से कहना चाहता हूं कि हिंसा से धरती को खून से लाल कर भाग्य नहीं बदल सकते. समय की मांग है कि हिंसा का रास्ता छोडि़ये. जो बुलेट में भरोसा करते हैं, उन्हें कहना चाहता हूं कि बुलेट की कोख से विनाश पैदा होता है, लेकिन बैलेट की कोख से विकास पैदा होता है.
मैं ऐसे नौजवानों को कहना चाहता हूं बुलेट छोड़ बैलेट पर भरोसा करें. सभा को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, सतपाल महाराज, नंदकिशोर यादव, अश्विनी चौबे, शाहनवाज हुसैन ने भी संबोधित किया और लोगों से बिहार में सरकार बदलने की अपील की.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से बदल रहे तकदीर
पीएम ने सभा में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की चर्चा की और कहा कि इस योजना से गरीबों का भाग्य बदल रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के साठ साल में गरीबों का पैसा धन्ना सेठों के पास जाता था.
गरीब के लिए बैंक में कोई जगह नहीं थी. गरीब बेचारे को पैसा चाहिये. साहूकार के पास जाते थे. 25 से तीस प्रतिशत ब्याज पर लोन लेते थे. हर किसी को साहूकार लूटते थे. बैंक वाले उन्हें पैर नहीं रखने देते थे. हमने योजना बनायी कि गरीबों को बैंक से पैसा मिलना चाहिये. पहले बैंक वाले गारंटी मांगते थे. हमने नियम बनाया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत यदि गरीब बैंक जाता है, तो कोई गारंटी नहीं ली जायेगी.
50 हजार तक मिल जायेगा. आपके बिहार में यह योजना शुरू होने के बाद अब तक तीन लाख लोगों को इसका फायदा मिल चुका है. इस योजना से गरीबों की जिंदगी में भला होगा. हमने एक से एक निर्णय किये, ताकि गरीब ताकतवर बने.
आंकड़े बता गिनायी नीतीश की नाकामी
पीएम ने वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अभी-अभी वर्ल्ड बैंक का एक रिपोर्ट आया. मैं बिहार की तुलना हरियाणा, राजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू से नहीं कर रहा. मैं बिहार की तुलना आज झारखंड से करना चाहता हं. यह झारखंड दस साल पहले बिहार का हिस्सा था.
जो मुसीबत बिहार में थी, वही झारखंड में. उसके बाद भी झारखंड में सरकार बदली तो परिवर्तन आया. बिहार का बुरा हाल हुआ. अभी वर्ल्ड बैंक ने एक सर्वे किया. और सर्वे करने के बाद उन्होंने कहा ये कौन से राज्य हैं जहां व्यापार सरल है, जहां कानून-व्यवस्था अच्छी है.
जब पहले सर्वे हुआ था तो झारखंड 29वें और बिहार 27वें स्थान पर था. अभी दो सप्ताह पहले सर्वे हुआ. बिहार अभी भी 27वें नंबर पर खड़ा है और झारखंड तीसरे नंबर पर पहुंच गया. दूसरी बात कालाजार की बीमारी बिहार में जितनी उतनी झारखंड में भी है. बिहार सरकार के रहते हुए एक ही समय में बिहार में कलाजार के कारण तीन सौ लोग मर गये जबकि झारखंड में सिर्फ 21 लोग मरे.
काम करनेवाली सरकार आती है तो जिंदगी कैसे बदलती है ये झारखंड सरकार ने कर दिखाया. झारखंड की जनता ने एनडीए की सरकार बनायी. आज झारखंड विकास की ऊंचाई पर जा रहा है. मैं वादा करता हूं बिहार को भी विकास की नयी उंचाई पर ले जायेंगे. इस चुनाव में विकास के मुद्दे, कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर वोट मांगने आया हूं.
िबहारी बदलाव का नेतृत्व करते हैं, मैं सािबत करूंगा
– भारत का भाग्य तभी बदलेगा, जब िबहार का िवकास होगा
– जो भी आंदोलन देश में बदलाव की िमसाल बने, यहीं से शुरू हुए
– मैं िदखाकर रहूंगा की िहंदुस्तान का बदलाव िफर िबहार से होगा
– िदल्ली सरकार ने आप के िलए ितजोरी खोल दी
– िबहार को िवशेष पैकेज एहसान नहीं इस पैसे पर है यहां के लोगों का हक
– अब िबहार की जनता इस सरकार पर कभी भरोसा नहीं कर सकती
गरीबों को समर्पित है मेरी सरकार
मोदी ने कहा िक अब बिहार की जनता कतई भरोसा नहीं कर सकता है. यहां गरीबों के नाम पर चुनाव जीतने के नये-नये पैंतरे गढ़ रहे हैं. संसद में पहले ही मैंने अपने भाषण में कहा कि मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है. मेरी सरकार के एक-एक काम देख लीजिये . हमारे सारे कार्यक्रम गरीबों के लिए है. मेरा एक कार्यक्रम है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. मेरी सरकार ने हर गरीबों को घर देने का बीड़ा उठाया है.
सरकार गरीबों के कल्याण के लिए विकास की योजनाओं को लेकर देश में परिवर्तन लोने का प्रयास कर रही है. राजनीति, चुनाव अपनी जगह है, लेकिन गरीबों की सेवा करना मेरा धर्म है और मैं इसे निभा रहा हूं.