बांका : केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गोमांस को लेकर दिये गये बयान पर जमकर निशाना साधा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में चुनाव होने वाला है और इस समय अहम चुनावी मुद्दों से राज्य की जनता का ध्यान हटाकर वोट हासिल करने के लिए लालू प्रसाद इस तरह का बयान दे रहे है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार को छोड़कर किसी भी अन्य क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है.
बांका के अमरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने राजद सुप्रीमो के गोमांस पर दिये गये बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में चुनाव होने वाला है. ऐसे में लालू प्रसाद अन्य तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान हटाकर वोट हासिल करने के लिहाज से इस तरह के बयान दे रहे है. राजनाथ सिंह ने तंज करते हुए कहा कि लालू जी, आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि आप भगवान श्री कृष्ण के वंशज है और केवल राजनीति सफलता हासिल करने के लिए व सरकार बनाने के लिए कम से कम अपने वसूलों, सिद्धांतों व परंपराओं से समझौता नहीं करना चाहिए, यही मेरी आपसे अपील है.
इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने बांका में अपने संबोधन के दौरान नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए सभा में उपस्थित लोगों से एक के बाद एक कई सवाल पूछते राज्य नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पहला सवाल पूछते हुए कहा कि यहां सड़क तो ठीक-ठाक है, जवाब है नहीं. दूसरा सवाल करते हुए उन्होंने पूछा, नहर का पानी खेतों तक पहुंचता है या नहीं, जवाब है नहीं. तीसरा सवाल करते हुए उन्होंने पूछा, अस्पताल में डॉक्टर मिलते है या नहीं, जवाब है नहीं और पहुंचते भी है तो एक घंटा लेट. चौथा सवाल करते हुए उन्होंने पूछा, स्कूलों में अध्यापक हैं या नहीं, जवाब है नहीं. अंतिम सवाल पूछते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार है, जवाब मिला हां. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि चलो नीतीश सरकार के राज्य में कुछ तो है. किसी एक क्षेत्र में विकास हुआ है और वह भ्रष्टाचार ही है.
गौर हो कि बीफ बैन पर गरमाई सियासत को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बयान ने हवा दे दी है. लालू यादव ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि हिंदू भी बीफखाते हैं, लेकिन भाजपा इसके नाम पर सांप्रदायिकता फैला रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मांस नहीं खाना चाहिए. सभ्य लोग मांस नहीं खाते है.