समाजवादी नहीं परिवारवादी हैं लालू
अमरपुर : 25 वर्षों के शासन काल में लालू व नीतीश ने बिहार के मुसलमान भाइयों को ठगने का काम किया है. ये दोनों नेता अपने को समाजवादी कहते हैं लेकिन लालू तो परिवाद को लेकर राजनीति कर रहे हैं तो नीतीश मुसलमान भाइयों को बरगला रहे हैं. उक्त बातें अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के मेढ़ियानाथ […]
अमरपुर : 25 वर्षों के शासन काल में लालू व नीतीश ने बिहार के मुसलमान भाइयों को ठगने का काम किया है. ये दोनों नेता अपने को समाजवादी कहते हैं
लेकिन लालू तो परिवाद को लेकर राजनीति कर रहे हैं तो नीतीश मुसलमान भाइयों को बरगला रहे हैं. उक्त बातें अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के मेढ़ियानाथ के प्रांगण में एक महती जन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने लोगों से कही.
इस दौरान उन्होंने कहा कि 25 वर्षों से बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री नहीं बना है. बिहार के लोगों को इस बार मौका मिला है कि केंद्र की सरकार के साथ साथ बिहार की सरकार बना कर बिहार को एक विकसित राज्य का दर्जा दिलाने में आप लोगों का अहम निर्णय होगा.
इसमें आप लोगों बड़ चढ़ कर हिस्सा लेकर देश के प्रधानमंत्री के सपने को सकार कर नया बिहार बनाने की अवश्यकता है. वहीं सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में लालू व नीतीश दोनों के खाने वाले दांत अलग हैं और जनता को दिखाने वाले अलग हैं.
इन दनों नेताओं के चलते अब बिहार में विकास नाम की कोई चीज ही नहीं रह गयी. बिहार में अब भी 77 % लोग ऐसा है कि उसे पक्के मकान तक नसीब नहीं है. 80 % लोग ऐसे हैं कि शरीर में खून की कमी है, जबकि 67 % लोगों के पास कुछ भी भी नहीं है. यही कारण है कि आज बिहार के लोग दूसरे राज्य में पलायन कर अपना जीवन यापन करने के लिए विवश हैं.
अब समय आ गया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मदी के नेतृत्व में एक विकसित बिहार बनाने की. इसलिए सभी लोग विकास की मानक को मान कर भाजपा को वोट करें. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी डाॅ मृणाल शेखर के अलावे एनडीए नेता मौजूद थे.