सड़क हादसे में मौत, विरोध में जाम
अमरपुर : थाना क्षेत्र के विश्वम्भरचक के समीप एक प्राईवेट विद्यालय की गाड़ी की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार विश्वम्भरचक गांव के मनोज कुमार राय के पुत्र अमित कुमार राय की ऐबीऐसेंट स्कूल की गाड़ी से धक्का लगने पर मौत हो […]
अमरपुर : थाना क्षेत्र के विश्वम्भरचक के समीप एक प्राईवेट विद्यालय की गाड़ी की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार विश्वम्भरचक गांव के मनोज कुमार राय के पुत्र अमित कुमार राय की ऐबीऐसेंट स्कूल की गाड़ी से धक्का लगने पर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के गाड़ी को पकड़ लिया व सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
आक्रोशित लोग स्कूली बस को जलाने का भी प्रयास कर रहे थे, लेकिन स्थानीय पुलिस की सूझबूझ से वे इसमें सफल नहीं हो पाये. लोगों ने स्कूल बस के चालक मंटू ठाकुर के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने उक्त चालक को किसी तरह आक्रोशितों से बचा कर रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया.
आक्रोशित ग्रामीण चौक पर शव को रख मुआवजे की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल व सीओ राजेश कुमार सिन्हा लगभग तीन घंटे के बाद जाम समाप्त करवाने में सफल रहे. सड़क जाम के कारण आम लोगों के साथ चुनाव कराने आये सीआरपीएफ के जवानों को भी रास्ता बदल कर जाना पड़ा. हादसे के बाद स्कूली बस पर सवार छात्र विश्वम्भरचक विद्यालय में अपने अभिभावक का इंतजार कर रहे थे.