ट्रक चालक को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर प्रतिनिधि, रजौन बालू घाट पर रंगदारों ने एक बार फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. मंगलवार की देर रात कुछ अपराधियों ने बालू ढोने वाले बाहरी ट्रक चालकों के बीच दहशत फैलाने के लिए अजीतनगर पहाड़ के समीप गोली चला दी. इस घटना में चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. गोली चालक के दांयी ओर सीने में लगी है. जख्मी चालक ललन पासवान खगड़िया जिले के परवत्ता का रहने वाला है. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गयी. घटना के बाद महादेव इन्क्लेव प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने उसे रजौन अस्पताल लाया. चिकित्सक ब्रजेश कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर ईलाज हेतू भागलपुर रेफर कर दिया. घटना की खबर मिलने के बाद रजौन थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध ने बुधवार की अहले सुबह दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की . थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा अब तक मामले की लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि घटना में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त पांच से छह ट्रक चालक बालू लेकर अजीतनगर होकर आ रहे थे जिसमें पांच ट्रक सिकानपुर गांव का ही था. अपराधियों ने गोली बाहरी ट्रक चालकों में दहशत फैलाने के नियत से चला दी. अपराधी अगर लूटपाट की नियत से गोली चलाते तो बांकी पांच ट्रक भी उसके निशाने पर होता लेकिन गोली सिर्फ बाहरी ट्रक चालकों पर ही चलायी गयी. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व रंगदारों ने वहां के सड़क को काटा था बाद में बालू घाट बालों ने उसे बना कर बालू ढोने लायक बनाया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
ट्रक चालक को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर
ट्रक चालक को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर प्रतिनिधि, रजौन बालू घाट पर रंगदारों ने एक बार फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. मंगलवार की देर रात कुछ अपराधियों ने बालू ढोने वाले बाहरी ट्रक चालकों के बीच दहशत फैलाने के लिए अजीतनगर पहाड़ के समीप गोली चला दी. इस घटना में चालक बुरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement