profilePicture

शक्षिा के बगैर बिहार का विकास संभव नहीं: रामकृपाल

शिक्षा के बगैर बिहार का विकास संभव नहीं: रामकृपाल फोटो 7 बांका 8 पत्रकारों को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव.प्रतिनिधि, बांका शिक्षा के बगैर बिहार का विकास संभव नहीं है. बिहार में अच्छी शिक्षा एनडीए सरकार ही दे सकती है. उक्त बातें बुधवार को केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:32 PM

शिक्षा के बगैर बिहार का विकास संभव नहीं: रामकृपाल फोटो 7 बांका 8 पत्रकारों को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव.प्रतिनिधि, बांका शिक्षा के बगैर बिहार का विकास संभव नहीं है. बिहार में अच्छी शिक्षा एनडीए सरकार ही दे सकती है. उक्त बातें बुधवार को केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज बिहार के छात्र अन्य राज्यों में तकनीकी व उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विभिन्न कोंचिग संस्थानों में जा रहे हैं. जहां उनका आर्थीक शोषण हो रहा है. बिहार में आबादी के अनुरूप स्कूल व कॉलेज नहीं है. न ही अच्छे शिक्षक हैं. ऐसे में अच्छी शिक्षा की कल्पना करना संभव नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद मिल कर बिहार में गरीबी एवं अराजकता फैलाने का काम कर रही है. यह लोग दिशा विहीन होकर जनता को दिगभ्रमित कर ठग का कार्य कर रही है. लेकिन अब बिहार की जनता समझ चुकी है. इनलोगों के जाल फांस में फंसने वाली नहीं है. बिहार की जनता नीतीश एवं लालू की अहंकार तोड़ कर एनडीए को लाने को तैयार हैं. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री जयशंकर चौधरी, सुबोध नारायण सिंह सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version